राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चकला स्थित कार्मेल मिशन स्कूल में संघ के लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी के सहयोग तथा विद्यालय के सौजन्य से एक निःशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक बिन्नी मेरी जेम्स एवं प्राचार्य इनामुल हक ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर दोनों ने कहा कि शतरंज ऐसा खेल है, जो विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता, निर्णय लेने की योग्यता और मानसिक एकाग्रता को विकसित करता है। इसी उद्देश्य से विद्यालय में पिछले आठ वर्षों से जिला शतरंज संघ के माध्यम से निरंतर शतरंज प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है।
संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं चेस क्रॉप्स अकादमी के प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि प्रतिभागियों को कुल छह वर्गों में विभाजित कर प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। संघ के संयुक्त सचिव एवं शतरंज प्रशिक्षक निरोज खान के अनुसार विभिन्न वर्गों में देवराज, असरार, रुद्रनील, मखदूम अशरफ, निधि शर्मा एवं अफीफा फैजाना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं नेल्सन, लवली, फैजल रेजा, अबू रेहान, शना सईद एवं शमा परवीन द्वितीय स्थान पर रहे। जबकि तृतीय स्थान पर जमील अख्तर, शाहेंशाह, कामरान, हरि कुमार, ईश एवं सुमन रहे। सभी विजेताओं को विद्यालय की ओर से पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता की सफल व्यवस्थाओं में उपाचार्य जय प्रकाश, शिक्षिकाएं मिस फरहीन, मिस शाहदना, मिस प्रिया तथा शिक्षक दीपक कुमार, सुदीप कुमार सहित अन्य विद्यालय कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
