राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
विद्युत विभाग द्वारा गुरुवार और शुक्रवार को विद्युत ऊर्जा चोरी के मामलों में अभियान चलाया गया। कनीय अभियंता शक्ति कुमार के नेतृत्व में सदर थाना क्षेत्र के दौलत पंचायत के कटहलिया गांव में एक घर में विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इसमें अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा उपयोग करने के मामले में उपभोक्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है।