सारस न्यूज, किशनगंज।
बिहार विधान सभा याचिका समिति 1 के सभापति भारत भूषण मंडल एवं सदस्यों का स्थल अध्ययन यात्रा के तहत किशनगंज का भ्रमण संपन्न हुआ। याचिका समिति के सभापति एवम सदस्यो द्वारा जिलांतर्गत राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ में प्रगति तथा लंबित याचिकाओं की समीक्षा जिला अतिथि गृह में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की गई। समीक्षा बैठक में विभागवार योजनाओ तथा अन्य गतिविधियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। विशेषकर बाढ़ नियंत्रण, पथ निर्माण, आपदा,भू अर्जन, शिक्षा, कृषि, ग्रामीण कार्य, राज्य खाद निगम, स्वास्थ्य, राजस्व, मद्य निषेध, पंचायती राज विभाग के लंबित सभी याचिकाओं पर बिंदुबार विमर्श विभागीय अधिकारियों के साथ करते हुए समिति द्वारा कई स्थल का भ्रमण किया गया। समिति ने सदर अस्पताल किशनगंज व अन्य स्थलों व कार्यालय का भ्रमण कर आमजन के लिए उपलब्ध सुविधाओ तथा कर्मियो व पदाधिकारियों के कार्यों को देखा गया।

बैठक में जिला स्तरीय संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। समिति के सभापति भारत भूषण मंडल के द्वारा आम जनता को सरकारी योजनाओ की सुलभता व याचिकाओं के निष्पादन हेतु सजगता और गंभीरतापूर्वक कार्य हेतु पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।