राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
मंगलवार को कलश स्थापना के साथ शक्ति की देवी मां दुर्गा की विशेष पूजा आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र शुरू हुआ। इस दौरान मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा-अर्चना की जाएगी। जिला मुख्यालय स्थित शहर के बड़ी कोठी दुर्गा मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। भक्त चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन मां दुर्गा के शैल पुत्री रूप का पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की है।