राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
शतरंज खेल की अंतर्राष्ट्रीय नियामक संस्था ‘फिडे’ द्वारा तैयार की गई अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षण योजना ‘चेस-इन-स्कूल’ के तहत जिला शतरंज संघ और इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा मिलनपल्ली स्थित स्पीड किड्स स्कूल में बुधवार को विद्यालय के इच्छुक छात्र-छात्राओं के बीच शतरंज प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता और आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने सूचित किया कि विद्यार्थियों के लिए इस खेल की उपयोगिता को समझते हुए, विद्यालय के निदेशक और संघ के वरीय उपाध्यक्ष दीप कुमार ने जिला शतरंज संघ को अपने विद्यालय में इस योजना को लागू करने के लिए आमंत्रित किया। इस योजना के तहत विद्यालय के सहयोग से किसी अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त शतरंज प्रशिक्षक (फिडे इंस्ट्रक्टर) की देखरेख में इच्छुक छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से इस खेल का विधिवत शतरंज प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाता है। महासचिव श्री दत्ता ने बताया कि संघ की ओर से बिहार के प्रथम और जिले के एकमात्र फिडे इंस्ट्रक्टर श्री कर्मकार के मार्गदर्शन में विद्यालय के इच्छुक छात्र-छात्राओं को बुधवार से विधिवत प्रशिक्षण देना प्रारंभ कर दिया गया। श्री कर्मकार ने सूचित किया कि उन्होंने संघ के संयुक्त सचिव और जिले के अनुभवी शतरंज प्रशिक्षक निरोज खान को नियमित रूप से बच्चों को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
प्रथम दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुमार नैतिक, आविक दास, पायल मल्लिक, श्रेयांश दीप, दिव्यांश राज, आहन कुमार, नवण्या शर्मा, अनुराग कुमार साह, श्रेया कुमारी सहित तीन दर्जन से अधिक बच्चे उपस्थित रहे। प्रभारी प्रशिक्षक निरोज खान ने बताया कि इस प्रशिक्षण को सुचारू रूप से संपन्न कराने में विद्यालय के शिक्षकवृंद सुभश्री मंडल, अंजना झा, कोमल दास, मालविका पाल, बेली दास, अंकिता कुमारी, ललिता देवी, दीपमाला गुप्ता, शेफाली दास, और अन्य का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।