Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दफ्तरी पैलेस में चेस क्रॉप्स शतरंज प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

दफ्तरी ग्रुप एवं अन्य के सौजन्य से जिला शतरंज संघ के सहयोग से चेस क्रॉप्स द्वारा शनिवार से दफ्तरी पैलेस, पश्चिम पल्ली में दो-दिवसीय इनामी शतरंज प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। इसमें परस्पर प्रतिद्वंदिता करने हेतु कोलकाता, मालदा, रायगंज, सिलिगुड़ी, जलपाईगुड़ी, पूर्णियां सहित कई स्थानों से कुल 152 खिलाड़ीगण शामिल हुए हैं।

कार्यक्रम का उद्घाटन दफ्तरी ग्रुप के अध्यक्ष तथा जिला शतरंज संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर राजकरण दफ्तरी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शतरंज एक दिमागी खेल है जिसके माध्यम से बच्चों सहित बड़ों को भी अपनी बुद्धिमता की परख कर लेनी चाहिए। इस प्रकार के आयोजनों में उनका हर संभव सहयोग आगे भी बना रहेगा। वहींं दफ्तरी ग्रुप के मनीष दफ्तरी ने कहा कि इस कार्यक्रम में स्थानीय खिलाड़ियों के साथ-साथ बाहर से आए हुए खिलाड़ियों का स्वागत करने का अवसर पाकार उन्हें बेहद प्रसन्नता हो रही है।

इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक चेस क्रॉप्स के कर्णधार कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता अपने मातृशोक के कारण उपस्थित नहीं रह पाए। इस अवसर पर उन्होंने मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखवाया। इसके पश्चात उन्होंने मुख्य प्रायोजक राजकरण दफ्तरी के करकमलों से अन्य सारे प्रायोजकों एवं उन विद्यालयों के प्रधानों को मेमेंटो प्रदान कर सम्मानित करवाया जहां वे इस खेल की परंपरा को आगे बढ़ाने में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।उन्होंने आगे बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय बोर्जेज डायग्नोस्टिक सेंटर, स्वास्तिक मेडिको, मालदा चेस क्लब, जीएसटी एवं आयकर अधिवक्ता गौतम सोमानी ,जन सुराज के जिला संयोजक मोहम्मद तारिक अनवर एवं बहादुरगंज के समाजसेवी शाइस्ता तवाना ने भी अपना-अपना सहयोग का हाथ बढ़ाया है। कार्यक्रम में सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य फुलजेंस टोपनो,सेंट जेवियर्स हिंदी मीडियम स्कूल के फादर अजय तिर्की, थादेयुस केरकेट्टा, स्टीफन मुर्मू,बोर्जेस डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉक्टर अशोक प्रसाद, जन सुराज के जिला संयोजक मोहम्मद तारिक अनवर, समाजसेवी शाइस्ता तबाना, सिलीगुड़ी के खेल निर्णायक विश्वजीत शील, संघ उपाध्यक्षगण यथा राजेश कुमार दास, विशाल जैन, बासुकी नाथ गुप्ता, दीप कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *