Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शतरंज खिलाड़ी रित्विक को सैनिक स्कूल में मिला दाखिला।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

अपने जिले के शतरंज खिलाड़ी रित्विक मजूमदार को सैनिक स्कूल में दाखिला मिल चुका है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।

उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख और खिलाड़ी के निजी प्रशिक्षक कमल कर्मकार ने रित्विक के माता-पिता, श्रीमती रोमी दास एवं श्री रंजीत मजूमदार के हवाले से दी। उन्होंने बताया कि करीब 10 लाख विद्यार्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए 12 वर्षीय रित्विक ने यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने कुल 300 में से 227 अंक अर्जित किए और पूरे भारतवर्ष में 15,690वां स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के आधार पर उन्हें सैनिक स्कूल खड़ा खेरी, फतेहाबाद, हरियाणा में दाखिला मिल चुका है।

उन्होंने आगे बताया कि लोहरपट्टी निवासी रित्विक अब तक स्थानीय सेंट जेवियर्स स्कूल के कक्षा 7 में अध्ययनरत थे। वे शतरंज प्रशिक्षण संस्था चेस क्रॉप्स से शतरंज भी सीख रहे थे और इस खेल में कई बार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। जिले के जूनियर खिलाड़ियों के बीच रित्विक की अंतर्राष्ट्रीय फिडे रेटिंग 1537 है, जो जिले में सर्वाधिक है और इस खेल में उनकी मजबूत पकड़ को दर्शाती है। विदित हो कि वर्ष 2021 में भी जिले के एक अन्य शतरंज खिलाड़ी, संघ के उपाध्यक्ष मिथिलेश झा एवं श्रीमती रिंकी झा की पुत्री कुमारी जिया ने सैनिक स्कूल में दाखिला हेतु पात्रता अर्जित की थी। रित्विक की इस सफलता पर उनके परिवार सहित पूरे शतरंज समुदाय में हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर शतरंज संघ से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं उनके परिचितजन विद्यार्थी को लगातार बधाइयाँ दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *