Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

छतरगाछ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार सवार से एक लाख रुपये नकद बरामद।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के पालन में छतरगाछ पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में गुरुवार देर रात पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान बड़ी सफलता हासिल की।

छतरगाछ पुलिस कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा के नेतृत्व में बैंक चौक के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें सवार व्यक्ति मोहम्मद जावेद, पिता मोहम्मद नूरुद्दीन, निवासी पश्चिम पाली, किशनगंज से एक लाख रुपये नकद बरामद हुए।

जब पुलिस अधिकारी ने बरामद नकदी के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे तो आरोपी कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका और न ही पैसों के स्रोत को लेकर संतोषजनक जवाब दे पाया। इसके बाद पुलिस ने नियमानुसार रुपये की जब्ती सूची तैयार की और पूरी राशि जब्त कर ली।

कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा ने तत्काल इस कार्रवाई की सूचना निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी पोठिया को दी। गिनती के अनुसार जब्त नकदी में 500 रुपये के कुल 200 नोट पाए गए, जिनकी कुल राशि एक लाख रुपये है।

कैंप प्रभारी ने बताया कि चुनाव के दौरान नकदी, शराब और अन्य संदिग्ध वस्तुओं के आवागमन पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। शांति और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पुलिस टीम दिन-रात सक्रिय है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की और कहा कि इस तरह की सघन जांच से चुनाव के दौरान पारदर्शिता बनी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *