Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज शहर के देवघाट खगड़ा छठ घाट पर नगर परिषद किशनगंज के मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान ने तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता को लेकर साफ-सफाई का कार्य, लाइटिंग, बेहतर पंडाल और सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग का कार्य देखा।

तैयारियों की विशेषताएं:

  • सुरक्षा के इंतजाम: खतरे वाली जगहों पर लाल कपड़ा लगाकर खतरा लिख दिया जाएगा, ताकि श्रद्धालु वहां नहीं पहुंचे। साथ ही एनडीआरएफ की टीम और गोताखोर मौजूद रहेंगे ताकि छठ व्रतियों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
  • स्वच्छता और सुविधाएं: घाटों पर साफ-सफाई का कार्य तेजी से किया जा रहा है और बिगड़े हुए छठ घाटों को भी दुरुस्त किया जा रहा है।
  • अधिकारियों की उपस्थिति: इस दौरान वार्ड नंबर 30 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजा सिंह, जयदेव के जिला अध्यक्ष फैसल अहमद, समाजसेवी प्रमोद महतो उर्फ लड्डू, शशांक सिंह और जदयू नगर अध्यक्ष जयंत यादव मौजूद थे।

नगर परिषद किशनगंज के मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान ने कहा कि छठ से पूर्व छठ घाटों को तैयार कर लिया जाएगा। किशनगंज शहर में 41 घाट हैं जहां श्रद्धालु छठ व्रती भगवान भास्कर की अराधना करते हैं। इन घाटों में साफ-सफाई से लेकर रोशनी और कपड़ा बदलने के रूम सहित अन्य सुविधाएं नगर परिषद को बहाल करनी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *