राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर -7 में नगर परिषद किशनगंज के मुख्य पार्षद इंन्द्रदेव पासवान द्वारा शुक्रवार को पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया। उन्होंने स्थानीय लोगों से महीने के एक वार्ड में तीन सड़क बनाने का किया वादा। इस अवसर पर वार्ड पार्षद मालती देवी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरविंद मंडल एवं संवेदक सवा खानम के प्रतिनिध दारा सहित दर्जनों स्थानीय निवासी उपस्थित रहें।
मौके पर नप मुख्य पार्षद इंन्द्रदेव पासवान ने कहा कि नगर का विकास मेरी प्राथमिकता है हमारे क्षेत्र में जहां कहीं भी सड़क, नाले एवं स्वच्छता की समस्या की शिकायत मिलती है तुरंत संज्ञान में लेता हूं। उन्होंने कहा आने वाले वर्ष में नगर क्षेत्र में महीने के तीन और साल में 12 सड़कों के निर्माण या मरम्मतीकरण कराने के लिए संकल्पित हूं।
वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरविंद मंडल ने बताया कि नगर परिषद योजना में कब्रिस्तान घेरा से रूतम के घर होते हुए सल्टू साह के घर तक इस पीसीसी सड़क का निर्माण होगा। इसके लिए नगर परिषद से स्वीकृत राशि 1665500/-रुपये हैं। इस अवसर पर स्थानीय लोगों में प्रसन्नता दिखी।