देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश सरकारी स्कूल और मदरसों में कैंपस (खेल मैदान)छोटा है जिससे बच्चे आउटडोर गेम्स नहीं खेल पाते हैं। प्रखंड में 261स्कूल और 58 सरकारी मदरसा कायम है। स्कूल और मदरसों में कैंपस छोटा होने से बच्चों को इंडोर गेम्स से ही संतुष्ट होना पड़ता है। हालांकि वर्षों पहले राज्य सरकार की ओर से हर पंचायत में एक खेल मैदान बनाने की घोषणा भी की गई थी। जबकि सरकार खेल कूद को बढ़ावा देने को लेकर अपने खजाने से एक बड़ी राशि खर्च भी कर रही है। चिकित्सक अकबर हुसैन का कहना है कि स्वस्थ रहने के लिए पढ़ाई लिखाई के साथ इनडोर और आउटडोर गेम्स दोनों जरुरी है। इससे शरीर कई रोगों से मुक्त रहता है।
इस बाबत प्राथमिक शिक्षक संघ कोचाधामन के अंचल सचिव सादिर आलम ने कहा कि अब जमीन महंगी हो गई है, जिस कारण ग्रामीण भी भूमि दान नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा की हर स्कूल मदरसा के प्रांगण में बच्चों के लिए इनडोर गेम्स की व्यवस्था है। इस संबंध में जिला कबड्डी संघ के सचिव इकबाल हुसैन ने कहा कि सरकारी स्कूल व मदरसों में बच्चों के खेल कूद को लेकर कैंपस छोटा है, जिस कारण बच्चे आउटडोर गेम्स नहीं खेल पाते हैं।