• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बच्चों का स्वास्थ्य, राष्ट्र का भविष्य-आइए, मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं।

23 से 28 दिसंबर तक कोचाधामन और टेढ़ागाछ प्रखंडों में विशेष टीकाकरण अभियान

हर बच्चा सुरक्षित-घर-घर दस्तक देगी स्वास्थ्य विभाग की टीम

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिले के कोचाधामन और टेढ़ागाछ प्रखंडों में 23 से 28 दिसंबर 2024 तक विशेष टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के निर्देशानुसार यह अभियान उन बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए है, जिन्हें नियमित टीकाकरण सत्रों के दौरान टीके नहीं लग पाए हैं। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेंद कुमार ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य टीकाकरण कवरेज को बढ़ाकर गंभीर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करना है। उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर बच्चों और गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करेंगी और टीकाकरण सुनिश्चित करेंगी।”

सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने टीकाकरण के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “टीकाकरण से पोलियो, खसरा, डिप्थीरिया और टेटनस जैसी गंभीर बीमारियों को रोका जा सकता है। सभी माता-पिता से अपील है कि वे इस विशेष अभियान का लाभ उठाकर अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य करवाएं।”

जिलाधिकारी विशाल राज ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा, “कोई भी बच्चा या गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रहे। टीकाकरण के माध्यम से ही हम बच्चों और माताओं के लिए सुरक्षित भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।”

टीकाकरण अभियान की मुख्य विशेषताएं

  1. घर-घर सर्वेक्षण और सूची तैयार करना: स्वास्थ्य विभाग की टीम टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओं की पहचान करेगी।
  2. सुव्यवस्थित योजना: HMIS डेटा और पिछले सर्वेक्षणों के आधार पर लाभार्थियों की सूची तैयार की गई है।
  3. सभी क्षेत्रों में कवरेज: आंगनवाड़ी केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC), उप-स्वास्थ्य केंद्रों और गांवों में टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे।
  4. टीम की जिम्मेदारी: आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविकाएं, एएनएम और स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर टीकाकरण के प्रति जागरूकता फैलाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग की तैयारी और निगरानी

अभियान की सफलता के लिए जिला स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी टीमों का गठन किया गया है। इनमें डीआईओ, डीपीएम, डीसीएम, डीएमई समेत अन्य विशेषज्ञ शामिल हैं। अभियान की समीक्षा और रिपोर्टिंग नियमित रूप से की जाएगी।

जनभागीदारी से बनेगा अभियान सफल

जिलाधिकारी विशाल राज और स्वास्थ्य विभाग ने जनता से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य टीमों का सहयोग करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा या गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रहे। यह अभियान हम सभी के संयुक्त प्रयासों से ही सफल हो सकेगा।”

“बच्चों का स्वास्थ्य, राष्ट्र का भविष्य – आइए, मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *