सारस न्यूज़, किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखण्ड के कई जानसमस्याओं को लेकर शनिवार को पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह चुरली पंचायत के सरपंच राजीव पासवान ने दिल्ली में भारत सरकार के मंत्री चिराग पासवान से मिलकर शिष्टाचार मुलाकात कर ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के माध्यम से मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए किशनगंज-ठाकुरगंज सड़क मार्ग पर बने पुल के खस्ताहाल के साथ आए दिन उक्त पुल पर जाम लगने जैसी कई समस्याओं का जिक्र किया। पुल के दोहरीकरण के साथ साथ प्रतिवर्ष सीमांचल में बहने वाली मेची नदी के कटाव से सेकड़ों एकड़ फसल के बर्बाद होने की बात भी कही। घरों का नदी में विलीन होने को लेकर सीमांचल वासियों का काफी पुराना महानंदा नदी बेसिन योजना को धरातल पर उतारे जाने सहित चुरली पंचायत के झाला यादव टोला के समीप मेची नदी के धार पर पुल निर्माण, एस टी एस सी वर्ग के लोगो का सर्वे कराकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने की मांग भी की है। इस बाबत जिला अध्यक्ष श्री पासवान ने बताया कि मंत्री जी ने उक्त मामले के समाधान हेतु भरोसा दिलाया है। इस मौके पर चुरली पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि मो यासीन, संतोष गिरी, मिट्ठू चौहान आदि मुख्य रूप से मौजूद थे ।