राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में महानंदा सभागार में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के दौरान प्राप्त दावा-आपत्ति के निष्पादन हेतु राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के अंतर्गत चारों विधानसभा क्षेत्रों में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए दिनांक 29.10.2024 से अब तक फॉर्म-06 के कुल 3482 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 2564 आवेदकों के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए। इसी अवधि में सभी आयु वर्ग के मतदाताओं से फॉर्म-06 के कुल 11,170 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 8648 आवेदकों के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए।
फॉर्म-07 के तहत कुल 1443 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1247 आवेदकों के नाम शामिल किए गए, और फॉर्म-08 के अंतर्गत कुल 2556 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1665 आवेदकों के नाम सूची में जोड़े गए। इस प्रकार कुल 3098 आवेदन रिजेक्ट किए गए। बैठक में बताया गया कि किशनगंज जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1166 से बढ़कर 1179 हो गई है।
राजनीतिक दलों द्वारा मतदान केंद्रों पर BLA (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति पर चर्चा हुई।
- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा): 486 BLA नियुक्त
- राष्ट्रीय जनता दल (राजद): 1091 BLA नियुक्त
- जनता दल यूनाइटेड (जदयू): 791 BLA नियुक्त
अन्य दलों द्वारा अभी तक BLA की नियुक्ति नहीं की गई है। सभी राजनीतिक दलों से जल्द से जल्द सभी मतदान केंद्रों पर BLA की नियुक्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया।
बैठक में एडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, एवं अन्य राजनीतिक दलों के सदस्य उपस्थित थे।