• Tue. Dec 9th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (SHVR) 2025-26 : किशनगंज में समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न, आठ विद्यालय होंगे सम्मानित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी कार्यालय में मंगलवार को स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (SHVR) 2025-26 कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने की।

बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा, उद्देश्य एवं मूल्यांकन प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि SHVR भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके तहत विद्यालयों को स्वच्छता, सुरक्षित पेयजल, शौचालय सुविधा, हाथ धोने की व्यवस्था, रख-रखाव, व्यवहार परिवर्तन तथा पर्यावरणीय स्थिरता जैसे मानकों पर मूल्यांकित किया जाता है।

1278 विद्यालयों ने कराया स्व-नामांकन

जिले के 1278 विद्यालयों ने इस वर्ष पोर्टल पर स्व-नामांकन कराया। राज्य स्तर से निर्देशित 4 एवं 5 स्टार रेटिंग प्राप्त विद्यालयों का प्रखंड स्तरीय समितियों द्वारा स्थलीय सत्यापन किया गया, जिसके बाद 110 विद्यालयों को पोर्टल के माध्यम से आगे भेजा गया।

जिले को प्राप्त हुई 58 विद्यालयों की सूची

रेटिंग के आधार पर चयनित 58 विद्यालयों की सूची जिला स्तर पर उपलब्ध कराई गई, जिनका समिति ने विस्तृत अवलोकन किया।

08 विद्यालय पाए गए सम्मान योग्य

समीक्षा के बाद समिति ने पाया कि सूचीबद्ध विद्यालयों में से 08 विद्यालय रेटिंग मानकों पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं तथा सम्मानित किए जाने योग्य हैं।

प्रशस्ति पत्र देने का सर्वसम्मत निर्णय

समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि चयनित 08 विद्यालयों को SHVR 2025-26 के अंतर्गत प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएँ। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी, किशनगंज को निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *