बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों — बहादुरगंज (52), ठाकुरगंज (53), किशनगंज (54) एवं कोचाधामन (55) — में उपयोग की जाने वाली ईवीएम (EVM) एवं वीवीपैट (VVPAT) मशीनों का कमीशनिंग कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्य 1 नवम्बर से 4 नवम्बर 2025 तक कृषि उत्पादन बाजार समिति, किशनगंज परिसर में किया गया।
निर्वाचन से संबंधित अभ्यर्थियों की सूची के प्रकाशन एवं ईवीएम के द्वितीय रैंडमाइजेशन के उपरांत प्रत्येक मतदान केंद्रवार बीयू (Ballot Unit), सीयू (Control Unit) और वीवीपैट का कमीशनिंग कार्य किया गया। इस प्रक्रिया में सभी सुरक्षित मशीनों को भी सम्मिलित किया गया।
कमीशनिंग प्रक्रिया निर्वाची पदाधिकारी की देखरेख में आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की गई। इसमें बीयू में बैलेट पेपर लगाया गया, सीयू में कैंडिडेट सेटिंग की गई तथा वीवीपैट में उम्मीदवारों के चुनाव चिन्ह लोड किए गए। सभी यूनिट्स को एड्रेस टैग एवं पिंक पेपर सील के माध्यम से विधिवत सील किया गया।
कमीशनिंग की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी अभ्यर्थियों को स्वयं या अपने नामित प्रतिनिधियों के माध्यम से उपस्थित रहने हेतु पूर्व सूचना दी गई थी।
कमीशनिंग पूर्ण होने के पश्चात 5% मशीनों को रैंडम रूप से चयनित कर उनका परीक्षण किया गया। इन मशीनों को कनेक्ट कर 1000 वोट डालकर इलेक्ट्रॉनिक परिणाम एवं वीवीपैट की पर्चियों की गिनती कर सत्यापन किया गया, जिससे मशीनों की शुद्धता की पुष्टि हुई।
इसके उपरांत सभी मशीनों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत स्ट्रॉंग रूम में सुरक्षित रखा गया है। आगामी वितरण (Dispersal) दिवस को अभ्यर्थियों की उपस्थिति एवं वीडियोग्राफी के बीच स्ट्रॉंग रूम खोला जाएगा, जिसके बाद मशीनों को संबंधित मतदान केंद्रों पर भेज दिया जाएगा।
निर्वाचन आयोग के विस्तृत दिशा-निर्देश “Manual on Electronic Voting Machine” में उपलब्ध हैं, जिन्हें आयोग की वेबसाइट 👉 https://www.eci.gov.in/evm-vvpat से देखा जा सकता है।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों — बहादुरगंज (52), ठाकुरगंज (53), किशनगंज (54) एवं कोचाधामन (55) — में उपयोग की जाने वाली ईवीएम (EVM) एवं वीवीपैट (VVPAT) मशीनों का कमीशनिंग कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्य 1 नवम्बर से 4 नवम्बर 2025 तक कृषि उत्पादन बाजार समिति, किशनगंज परिसर में किया गया।
निर्वाचन से संबंधित अभ्यर्थियों की सूची के प्रकाशन एवं ईवीएम के द्वितीय रैंडमाइजेशन के उपरांत प्रत्येक मतदान केंद्रवार बीयू (Ballot Unit), सीयू (Control Unit) और वीवीपैट का कमीशनिंग कार्य किया गया। इस प्रक्रिया में सभी सुरक्षित मशीनों को भी सम्मिलित किया गया।
कमीशनिंग प्रक्रिया निर्वाची पदाधिकारी की देखरेख में आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की गई। इसमें बीयू में बैलेट पेपर लगाया गया, सीयू में कैंडिडेट सेटिंग की गई तथा वीवीपैट में उम्मीदवारों के चुनाव चिन्ह लोड किए गए। सभी यूनिट्स को एड्रेस टैग एवं पिंक पेपर सील के माध्यम से विधिवत सील किया गया।
कमीशनिंग की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी अभ्यर्थियों को स्वयं या अपने नामित प्रतिनिधियों के माध्यम से उपस्थित रहने हेतु पूर्व सूचना दी गई थी।
कमीशनिंग पूर्ण होने के पश्चात 5% मशीनों को रैंडम रूप से चयनित कर उनका परीक्षण किया गया। इन मशीनों को कनेक्ट कर 1000 वोट डालकर इलेक्ट्रॉनिक परिणाम एवं वीवीपैट की पर्चियों की गिनती कर सत्यापन किया गया, जिससे मशीनों की शुद्धता की पुष्टि हुई।
इसके उपरांत सभी मशीनों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत स्ट्रॉंग रूम में सुरक्षित रखा गया है। आगामी वितरण (Dispersal) दिवस को अभ्यर्थियों की उपस्थिति एवं वीडियोग्राफी के बीच स्ट्रॉंग रूम खोला जाएगा, जिसके बाद मशीनों को संबंधित मतदान केंद्रों पर भेज दिया जाएगा।
निर्वाचन आयोग के विस्तृत दिशा-निर्देश “Manual on Electronic Voting Machine” में उपलब्ध हैं, जिन्हें आयोग की वेबसाइट 👉 https://www.eci.gov.in/evm-vvpat से देखा जा सकता है।
Leave a Reply