Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में शिक्षा विभाग द्वारा अनुकंपा नियुक्ति पत्र वितरण, 84 अभ्यर्थी हुए लाभान्वित।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिले के समाहरणालय स्थित महानंद सभागार में शनिवार को शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित अनुकंपा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में चयनित विद्यालय लिपिक और विद्यालय परिचारी को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी विशाल राज ने सभी नव-नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया और उन्हें नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर कुल 84 अभ्यर्थियों में 69 विद्यालय लिपिक तथा 15 विद्यालय परिचारी शामिल रहे।

जिलाधिकारी का संबोधन

जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने कहा कि शिक्षा विभाग में कार्य करना एक महत्वपूर्ण दायित्व है। उन्होंने अभ्यर्थियों से धैर्य, ईमानदारी और सीखने की प्रवृत्ति के साथ कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा –

“कार्य को देखकर यह सरल लग सकता है, किंतु वास्तविकता में अनेक तकनीकी पहलुओं की जानकारी आवश्यक होती है। यदि आप सकारात्मक ऊर्जा और जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे तो निश्चित ही सफलता मिलेगी।”

उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा विभाग में नियम-कानून और प्रक्रियाओं का पालन करना आवश्यक है तथा सभी कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में मिलकर काम करना होगा।

उप विकास आयुक्त का संदेश

समारोह में उपस्थित उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता ने शिक्षा विभाग को समाज और देश की प्रगति का आधार बताते हुए कहा कि यह विभाग हर नागरिक के भविष्य निर्माण से जुड़ा है। उन्होंने नव-नियुक्त कर्मियों से निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करने की अपील की।

अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

इस मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, वरीय उपसमाहर्ता कुमार ब्रजेश, जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन, तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्यान भोजन योजना) नूपुर प्रसाद सहित शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

महानंद सभागार में आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में नव-नियुक्त विद्यालय लिपिक और विद्यालय परिचारी भी उपस्थित रहे, जिनके उत्साह और जोश से पूरा वातावरण सकारात्मक रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *