प्रखंड के मजगामा पंचायत के कन्हैयाबाड़ी बाजार में एहतियाज कम्प्यूटर एज्युकेशन सेंटर का फातेहा खानी कर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पूर्व उप मुखिया मंजूर आलम ने कहा कि कन्हैयाबाड़ी बाजार में कम्प्यूटर एज्युकेशन सेंटर खुलने से यहां के छात्र छात्राएं लाभांवित होंगे। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर शिक्षा आज की जरूरत है, इसलिए इसे हासिल करना अति आवश्यक है। इस बाबत कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर के निदेशक मु एहतियाज ने कहा कि सेंटर में बच्चों को छह माह और एक साल तक का कम्प्यूटर कोर्स कराया जाएगा। इस मौके पर शिक्षक सह सामाजिक कार्यकर्ता अंजार आलम, डॉ मुमशाद आलम, मु सरमद, सादाब अंजूम, मास्टर मुश्फिक आलम, मौलाना फैयाज आलम, गुलाम सरवर समेत बड़ी संख्या में शिक्षाविद मौजूद थे।
देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
प्रखंड के मजगामा पंचायत के कन्हैयाबाड़ी बाजार में एहतियाज कम्प्यूटर एज्युकेशन सेंटर का फातेहा खानी कर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पूर्व उप मुखिया मंजूर आलम ने कहा कि कन्हैयाबाड़ी बाजार में कम्प्यूटर एज्युकेशन सेंटर खुलने से यहां के छात्र छात्राएं लाभांवित होंगे। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर शिक्षा आज की जरूरत है, इसलिए इसे हासिल करना अति आवश्यक है। इस बाबत कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर के निदेशक मु एहतियाज ने कहा कि सेंटर में बच्चों को छह माह और एक साल तक का कम्प्यूटर कोर्स कराया जाएगा। इस मौके पर शिक्षक सह सामाजिक कार्यकर्ता अंजार आलम, डॉ मुमशाद आलम, मु सरमद, सादाब अंजूम, मास्टर मुश्फिक आलम, मौलाना फैयाज आलम, गुलाम सरवर समेत बड़ी संख्या में शिक्षाविद मौजूद थे।
Leave a Reply