Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

556वें प्रकाश पर्व के अंतिम दिन अखंड पाठ का हुआ समापन।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज शहर के महावीर मार्ग स्थित गुरुद्वारे में गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर 556वें प्रकाश पर्व के अंतिम दिन अखंड पाठ का समापन किया गया। इस पावन अवसर पर लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

प्रकाश पर्व को लेकर सुबह से ही लोग गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचे। इस खास दिन पर गुरुद्वारे में भजन-कीर्तन का विशेष आयोजन भी किया गया था। बुधवार को गुरुद्वारों में संगत का सैलाब उमड़ पड़ा, जहां बड़ी संख्या में लोग अपने परिवारों के साथ श्रद्धापूर्वक पहुंचे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल सहित शहर के कई गणमान्य लोग भी गुरुद्वारे पहुंचे और मत्था टेका। गुरु नानक देव जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और गुरु के उपदेशों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

गुरुद्वारे में आयोजित लंगर में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को आत्मसात करने की प्रतिज्ञा की। इस अवसर पर गुरुद्वारे में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जिसके तहत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

प्रकाश पर्व के मौके पर आयोजित सभी धार्मिक कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं ने उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया तथा गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं और आदर्शों को याद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *