Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दुमका अंतर्राष्ट्रीय शतरंज में किशनगंज जिले के विजेता खिलाड़ी को मिल रही बधाइयां।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

दुमका, झारखंड के सिद्धु- कान्हू स्टेडियम में बीते दिनों तृतीय दुमका ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का समापन हुआ। इसमें देश-विदेश के 237 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें हमारे जिले के भी 6 खिलाड़ी शामिल थे। इन खिलाड़ियों में से पुरस्कृत खिलाड़ियों को जिला शतरंज संघ के पदाधिकारी से लगातार बधाइयां मिल रही हैं।

इस संबंध में प्रकाश डालते हुए संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ एवं खिलाड़ियों के कोच कमल कर्मकार ने आगे कहा कि अपने खिलाड़ियों में से अंडर- 9 (महिला) आयु वर्ग में धान्वी कर्मकार को महत्वपूर्ण दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। उन्हें ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र एवं नगद ₹2000/- पुरस्कार स्वरूप प्राप्त हुआ। वहीं रोहन कुमार बिलो-1400 कैटेगरी में 5 वीं स्थान प्राप्त करने में सफलता पाई। उन्हें नगद 5000/- रुपए से नवाजा गया। जबकि बिलो-1600 कैटेगरी में रुद्र तिवारी भी 7 वीं स्थान प्राप्त कर इतनी ही राशि जीतने में कामयाब रहे।

अपने इन खिलाड़ियों को माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्टार तथा संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर इच्छित भारत सहित संघ के उपाध्यक्षगण यथा मोहम्मद तारिक अनवर, आयेशा खातून, सुजीत कुमार, सुरेश जैन, सुरेश तामांग, बासुकीनाथ गुप्ता, मनोज मजूमदार, लाइटहाउस के तारीक अनवर, नवीन कुमार सिंह, विशाल जैन, एजाज सोहेल, सुरोजीत दास, पूर्ण कुमार सिंह, निशांन सिंह, राकेश रंजन जायसवाल, अभिषेक कुमार एवं अन्य ने बधाई दी तथा शेष खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *