बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर लोहागाड़ा पुल के समीप एलआरपी से ठाकुरगंज की ओर जा रही HR38X6160 नंबर कि तेज रफ्तार कंटेनर ने BR 37 Y 0790 नंबर की हीरो ग्लेमर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमे मोटरसाइकिल सवार दोनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।
वहीँ दोनों घायल की पहचान रवी कुमार एवं राज कुमार कटहलबाड़ी दिघलबैंक निवासी के रूप में हुई है। वहीँ घटना की सुचना पर पहुंची बहादुरगंज पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज भेजवाकर दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर एवं मोटरसाइकिल को जब्त कर अग्रतर कार्यवाही में जुट गयी है। दोनों घायलों का प्राथमिक इलाज कर उनकी गंभीर स्तिथी को देख उन्हें बेहतर इलाज हेतु चिकित्स्कों द्वारा हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर लोहागाड़ा पुल के समीप एलआरपी से ठाकुरगंज की ओर जा रही HR38X6160 नंबर कि तेज रफ्तार कंटेनर ने BR 37 Y 0790 नंबर की हीरो ग्लेमर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमे मोटरसाइकिल सवार दोनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।
वहीँ दोनों घायल की पहचान रवी कुमार एवं राज कुमार कटहलबाड़ी दिघलबैंक निवासी के रूप में हुई है। वहीँ घटना की सुचना पर पहुंची बहादुरगंज पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज भेजवाकर दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर एवं मोटरसाइकिल को जब्त कर अग्रतर कार्यवाही में जुट गयी है। दोनों घायलों का प्राथमिक इलाज कर उनकी गंभीर स्तिथी को देख उन्हें बेहतर इलाज हेतु चिकित्स्कों द्वारा हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
Leave a Reply