राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
आगामी विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, किशनगंज की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक 54- किशनगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जुड़ी सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचक सूची के सतत अद्यतन कार्यक्रम-2025 को लेकर जागरूकता बढ़ाना और आगामी चुनाव के लिए स्वच्छ व अद्यतन मतदाता सूची तैयार करना था। इस अवसर पर 7 जनवरी को हुए अंतिम प्रकाशन के बाद नाम जोड़ने, हटाने एवं सुधार से जुड़ी प्रक्रिया की जानकारी साझा की गई। विशेष रूप से 18-19 आयु वर्ग, 85+ वरिष्ठ नागरिक, PwD (दिव्यांग) मतदाता और लिंगानुपात के आधार पर आंकड़ों को भी प्रस्तुत किया गया।
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे छूटे हुए नए मतदाताओं के नाम जोड़ने और मृत मतदाताओं के नाम हटाने के लिए अपने स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार करें। साथ ही, उन्होंने बीएलओ के साथ समन्वय बनाकर समय पर कार्य पूर्ण करने में सहयोग करने का अनुरोध भी किया।
बैठक में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आलोक में प्रत्येक 1200 मतदाताओं के अनुसार मतदान केंद्रों के युक्तिकरण से संबंधित जानकारी भी साझा की गई। यह बताया गया कि गृह संख्या के आधार पर युक्तिकरण किया जाएगा ताकि एक ही परिवार के सभी सदस्यों को एक ही मतदान केंद्र पर मतदान करने की सुविधा मिल सके।
बैठक में सभी राजनीतिक दलों ने निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने और मतदाता सूची को सटीक व अद्यतन करने की दिशा में सहयोग का आश्वासन दिया।