• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर राजनीतिक दलों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। यह बैठक कार्यालय वेश्म में संपन्न हुई, जिसमें जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

बैठक के प्रमुख बिंदु एवं समीक्षा विवरण:

  • ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच (FLC) का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिससे मशीनों की कार्यक्षमता सुनिश्चित हो चुकी है।
  • बीएलओ (BLO) का प्रशिक्षण सम्राट अशोक भवन, किशनगंज में चरणबद्ध तरीके से 100-100 बीएलओ के समूह में संचालित हो रहा है।
  • BLO पर्यवेक्षक के रूप में कुल 30 कर्मियों/पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।
  • BLA-2 की सूची का अद्यतन एवं प्रशिक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
  • सेक्टर और पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रगति पर है।
  • मासिक पोलिंग डेटा (Monthly Pooling Data) दिनांक 30.04.2025 तक पोर्टल https://ceoelection.bihar.gov.in पर सफलतापूर्वक अपलोड कर दी गई है।

निर्वाचक सूची और नामांकन से संबंधित बिंदु:

बैठक में निर्वाचक सूची के अद्यतन को लेकर विशेष रूप से 18-19 वर्ष आयु वर्ग, 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, 100 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं और दिव्यांगजनों की स्थिति की समीक्षा की गई। जानकारी दी गई कि अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन हो चुका है, परन्तु सतत अद्यतन प्रक्रिया अभी भी जारी है। इस प्रक्रिया में जो नागरिक अब तक मतदाता सूची में नामांकन से वंचित हैं, वे प्रपत्र-6 के माध्यम से ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन कर अपना नाम जुड़वा सकते हैं।

राजनीतिक दलों से अपेक्षित सहयोग:

अधिकारियों ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे नवीन मतदाताओं को जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं तथा BLA-1 और BLA-2 की नियुक्तियों में सक्रिय सहयोग प्रदान करें।

विधानसभा क्षेत्र 55-कोचाधामन की अद्यतन मतदाता स्थिति दिनांक 13.05.2025 तक इस प्रकार रही:

  • कुल मतदाता: 2,72,421
    • पुरुष: 1,41,766
    • महिला: 1,30,645
    • तृतीय लिंग: 10
    • लिंगानुपात: 922
    • ई/पी अनुपात (मतदाता/जनसंख्या): 61.7

भविष्य की योजना:

राजनीतिक दलों के सुझावों के आलोक में निर्णय लिया गया कि विधानसभा-वार एक और विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

इसके अतिरिक्त, चुनाव प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी व समावेशी बनाने के लिए आगामी दिनों में सभी राजनीतिक दलों के जिला एवं प्रखंड अध्यक्षों के साथ साप्ताहिक बैठकें आयोजित की जाएंगी।

बैठक में यह आश्वासन भी दिया गया कि निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी हर गतिविधि की जानकारी सभी दलों को नियमित रूप से दी जाती रहेगी।

बैठक में उपस्थित:
जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी, कर्मी एवं सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *