सारस न्यूज, अररिया।
भाकपा सीपीएम द्वारा ‘बदलो सरकार, बचाओ बिहार’ थीम के तहत राज्यव्यापी आह्वान पर धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें अररिया प्रखंड सह अंचल मुख्यालय पर जनसमस्या का समाधान के लिए विभिन्न मांगों को लेकर अंचल सह नगर सचिव कॉमरेड चंद्रशेखर पासवान और हरिलाल सिंह के नेतृत्व में 20 सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सीओ और बीडीओ के समक्ष किया गया, और उन्हें मांग पत्र सौंपा गया। मौके पर पार्टी के जिला सचिव कॉमरेड राम विनय राय, प्रमोद सिंह यादव, हलिमा खातुन, नगीना खातुन, सोगरा, फुल बानो, नुजहत बानो, नाहिदा खातुन, प्रवीणा, अजय राम, राजू ऋषिदेव, रतन बहरदार, सुबोध पासवान, इला देवी, अजीत, किरण देवी, रुबी देवी, रुकसार, अनिता देवी, विजय शर्मा तथा दर्जनों साथी मौजूद थे।
