सीजन 3 के पहले मुकाबले में NGC Avengers और Rising Star की टीमें आमने-सामने हुई। Rising Star के कप्तान विनय सूत्रधार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
NGC Avengers की पारी: शुरुआती झटकों के बाद अख्तर और धीरज की शानदार साझेदारी से टीम ने 10 ओवर में 79 रन बनाए। Rising Star की गेंदबाजी में मोंटी साहा ने पहले ओवर में ही विपक्षी टीम के तीन अहम बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। अमित दास और विश्वजीत दास ने भी दो-दो विकेट झटके।
Rising Star की पारी: 79 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, Rising Star ने 8.1 ओवर में चार विकेट खोकर मुकाबला जीत लिया। टीम की ओर से सौरव कुमार ने 37, राही परवेज ने 13 और राजा मुखर्जी ने 16 रन बनाए।
मोंटी साहा बने प्लेयर ऑफ द मैच। आपको बताते चलें कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नेपालगढ़ कॉलोनी क्रिकेट कमेटी द्वारा CPL सीजन 3 का आयोजन किया जा रहा है।
सारस न्यूज, किशनगंज।
सीजन 3 के पहले मुकाबले में NGC Avengers और Rising Star की टीमें आमने-सामने हुई। Rising Star के कप्तान विनय सूत्रधार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
NGC Avengers की पारी: शुरुआती झटकों के बाद अख्तर और धीरज की शानदार साझेदारी से टीम ने 10 ओवर में 79 रन बनाए। Rising Star की गेंदबाजी में मोंटी साहा ने पहले ओवर में ही विपक्षी टीम के तीन अहम बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। अमित दास और विश्वजीत दास ने भी दो-दो विकेट झटके।
Rising Star की पारी: 79 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, Rising Star ने 8.1 ओवर में चार विकेट खोकर मुकाबला जीत लिया। टीम की ओर से सौरव कुमार ने 37, राही परवेज ने 13 और राजा मुखर्जी ने 16 रन बनाए।
मोंटी साहा बने प्लेयर ऑफ द मैच। आपको बताते चलें कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नेपालगढ़ कॉलोनी क्रिकेट कमेटी द्वारा CPL सीजन 3 का आयोजन किया जा रहा है।
Leave a Reply