राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज मुख्यालय से लेकर गांवों तक करवाचौथ के व्रत को लेकर शनिवार को सुहागिन महिलाओं की भारी भीड़ बाजारों में उमड़ी। महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और समृद्धि के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं। इस वर्ष 20 अक्तूबर को महिलाएं यह व्रत रखेंगी।
करवाचौथ के लिए श्रृंगार, मेहंदी, पूजा, और व्रत से जुड़ी सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजार गुलजार हो गए। देर रात तक मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं में होड़ मची रही। त्योहारी सीजन के इस प्रारंभिक पर्व पर बाजारों में जमकर भीड़ देखने को मिली, जिससे दुकानदारों के चेहरे खिल उठे।
किशनगंज के गुदरी बाजार, नेमीचंद रोड, डे मार्केट, पश्चिम पाली और खगड़ा जैसे प्रमुख बाजारों में महिलाओं ने करवा, कैलेंडर, सुहाग का श्रृंगार, सजावटी चलनी, थाली, पीतल का लोटा, साड़ियां, और अन्य सजावटी वस्तुएं खरीदीं। इसके अलावा, किराना, मिठाई, फल, और ड्राईफ्रूट की दुकानों पर भी ग्राहकों की भारी भीड़ रही।