राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नजदीक आते ही किशनगंज शहर के बाजारों में पूजा सामग्री खरीदने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के मुख्य बाजारों जैसे गुजरी बाजार, फल चौक, डे मार्केट, और खगड़ा में छठ व्रती स्वयं पहुंचकर पूजा सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं। व्रतियों का कहना है कि इस बार महंगाई अपने चरम पर है और हर पूजा सामग्री की कीमत पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दोगुनी हो गई है।
