Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर में सावन की पहली सोमवारी पर भक्तों की उमड़ी भीड़।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज शहर के पूरबपाली स्थित प्रसिद्ध भूतनाथ गौशाला मंदिर शिव में सावन की पहली सोमवारी को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर आयोजित श्रावणी मेला का उद्घाटन माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत, नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मो. कलीमउद्दीन, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, और रेड क्रॉस के सचिव मिक्की साहा सहित अन्य अतिथियों ने किया।

डॉ इच्छित भारत ने कहा कि भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए कमेटी द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने बताया कि इस बार वृहत पैमाने पर श्रावणी मेला का आयोजन किया जा रहा है। मो. कलीमउद्दीन ने जिलेवासियों को बधाई देते हुए कहा कि भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर कमेटी के सदस्य तत्पर रहें।

सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे और भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। हर साल भूतनाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए आते हैं। ओदरा घाट स्थित नदी से जल भरने के बाद लगभग दस किलोमीटर की पैदल यात्रा करके भक्त यहां पहुंचते हैं और भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद मांगते हैं।

भक्तों ने बताया कि भूतनाथ बाबा सच्चे मन से मांगी गई मनोकामना को अवश्य पूरा करते हैं। इस वर्ष श्रावणी मेले का 101वां साल है, जिसे लेकर मंदिर कमेटी द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं।

मंदिर परिसर में मेला का आयोजन किया गया है और विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल, वीर शिवाजी सेना, युवा लोजपा सहित अन्य संगठनों द्वारा भक्तों की सेवा के लिए शिविर लगाए गए हैं, जहां शरबत, ठंडा पानी, फल आदि वितरित किए गए।

इस अवसर पर रेडक्रॉस के सचिव मिक्की साहा, सुनील तिवारी, सचिव सूरज चौहान, मनोज तिवारी, लक्ष्मी नारायण शर्मा, राकेश गुप्ता, अनुराग गुप्ता, अशोक गुप्ता, मानू साहा सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे। भीड़ वाले शिव मंदिरों में सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। सावन की पहली सोमवारी को भीड़ वाले मंदिरों में पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी और एसडीपीओ गौतम कुमार व्यवस्था की जानकारी ले रहे थे, और ओदरा स्थित डोंक नदी के पास भी पुलिस की तैनाती की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *