राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बेलवा के प्रतिनियुक्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. तमसिल अहमद अंसारी की प्रतिनियुक्ति को रद्द कर दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार द्वारा गुरुवार को जारी आदेश पत्र में डॉ. तमसिल अहमद अंसारी को उनके मूल पदस्थापना स्थान, सदर अस्पताल किशनगंज में योगदान देने का निर्देश दिया गया है।
आदेश में कहा गया है कि सदर अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए जनहित में यह निर्णय लिया गया है। इसके तहत डॉ. तमसिल अहमद अंसारी को एक सप्ताह के भीतर पीएचसी बेलवा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का चार्ज सिविल सर्जन किशनगंज को सौंपने का निर्देश दिया गया है। चार्ज हस्तांतरण के बाद डॉ. अंसारी को सदर अस्पताल में अपने मूल पद पर कार्यभार संभालना होगा। आदेश पत्र में यह भी कहा गया है कि चार्ज हस्तांतरण की आठ प्रतियाँ सिविल सर्जन को प्रस्तुत की जाएं।