Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज के बेलवा में OPS द्वारा कल्चरल प्रोग्राम का किया गया आयोजन, विभिन्न कार्यक्रमों से सजा पूरा मंच, सैकडो बच्चो से दी भव्य प्रस्तुति।

सारस न्यूज़, किशनगंज

किशनगंज जिले के बेलवा – सिंघिया में स्थित Our Public School के द्वारा एक भव्य Cultural प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। कक्षा नर्सरी से लेकर 5 तक संचालित यह स्कूल के इस कार्यक्रम में सभी प्रकार के प्रोग्राम को प्रस्तुत किया गया है। जहां दहेज कुप्रथा, दहेज एक अभिशाप, गाना, डांस, राइम्स, कॉमेडी, भाषण जैसे कार्यकमों का आयोजन किया गया है।

इसी के साथ इस कार्यक्रम के समाप्ति के दौरान क्षेत्र के सभी रिटायर्ड शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। जहां इस कार्यक्रम के संचालक उपासना कुमारी, तनुश्री, सोहेल जावेद ने अपने बातों से पूरे कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया है।

कार्यक्रम में चीफ गेस्ट विधायक इजहारुल हुसैन, पूर्व विधायक कमरुल हुडा, सांसद प्रतिनिधि परवेज रेजा, लोजपा नेता कलीमुद्दीन अंसारी, कांग्रेस नेता आजाद साहिल, नदीम उस्मानी, डॉक्टर बरकतउल्ला आदि मौजूद थे।

इस दौरान डायरेक्टर मो. अब्दुल वाहिद, मास्टर साबिर आलम, इकबाल हसन सहित स्कूल के शिक्षक मंजर आलम, इनामा प्रवीण, साहेबा प्रवीण, नूरी प्रवीण, उपासना कुमारी, लिलिका कुमारी, धीरज कुमार, असलीमा, शाहिना प्रवीण और 200 से अधिक स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *