सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है, जहां मोबाइल पर कॉल कर खाताधारी के बैंक खाते से 50 हजार रुपये उड़ा लिए गए हैं। मामला थाना क्षेत्र के बनगामा लोहागाड़ा का है, जहां साइबर ठग द्वारा शमशाद आलम, पिता जमील आलम के बैंक खाते से 50 हजार रुपये की ठगी की गई है। वहीं, पीड़ित ने घटना की शिकायत साइबर थाना किशनगंज में दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक 17 मार्च को उनके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया, जिसे रिसीव करते ही कॉल कट गया। उसके ठीक घंटे भर बाद पहले 20 हजार और फिर 30 हजार रुपये डेबिट होने का उनके मोबाइल पर मैसेज आया। पीड़ित के अनुसार, यह राशि उन्होंने घर की मरम्मत के लिए किसी से कर्ज लेकर बैंक खाते में जमा की थी।