सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।
प्रखंड के सुंदरबाड़ी पंचायत के सेहनगांव में डे-नाइट शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र की कई टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया तनवीर आलम समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। मुखिया तनवीर आलम ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल से मनुष्य का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। इसके साथ ही खेलों के माध्यम से आपसी भाईचारे का भी विकास होता है।