राहुल कुमार, सारस न्यूज किशनगंज।
किशनगंज शहर के रुइधासा मैदान के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे नाले में मिला 25 जनवरी से शहर के रुइधासा का रहने वाला लापता युवक रिशु सिंह का शव मिला। घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया घटना की जानकारी टाउन थाना पुलिस को दी गई। मौके पर टाउन थाना पुलिस पहुंचकर युवक का शव को बाहर निकाला। वही इस दौरान जब परिजनों को भनक लगी तो परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचकर बिलक-बिलक कर रोने लगे। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।