राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज शहर के मारवाड़ी कॉलेज में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कर्मी शिक्षक मोहम्मद इकबाल नूरी दिघलबैंक प्रखंड गूंगा मोहल्ला निवासी की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मारवाड़ी कॉलेज के बाथरूम में मतदान कर्मी शिक्षक गिरा हुआ मिला। इसके बाद अन्य मतदान कर्मी शिक्षकों के द्वारा जांच के क्रम में मतदान कर्मी शिक्षक मोहम्मद इकबाल नूरी को मृत पाया गया। मतदान कर्मी शिक्षक की मौत से कॉलेज में हड़कंप मच गया। वही जिला प्रशासन की टीम और एंबुलेंस की मदद से मृतक मतदान कर्मी शिक्षक को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। वही परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है।