सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ, किशनगंज।
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र संख्या दो की जिला परिषद सदस्य खोशी देवी ने शुक्रवार को ग्रामीणों की शिकायत पर जिला पदाधिकारी विशाल राज से मुलाकात की। उन्होंने हवाकोल पंचायत सरकार भवन के पिछले पांच-छह वर्षों से अधूरे पड़े निर्माण कार्य को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की और भवन के जल्द निर्माण की मांग की।
जिला परिषद सदस्य ने डीएम को लिखित आवेदन सौंपते हुए बताया कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पांच से छह वर्ष पहले शुरू हुआ था, लेकिन यह अब तक अधूरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि अधूरा भवन अब जर्जर स्थिति में पहुंच गया है, जिससे पंचायत के लोगों को आवश्यक सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूरा न होने के कारण जनता को कई प्रशासनिक सेवाओं से वंचित रहना पड़ रहा है।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य खोशी देवी के साथ संतोष कुमार विश्वास (उप मुखिया, ग्राम पंचायत हवाकोल), सोनावती देवी (पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत हवाकोल), सुरेश ऋषि देव (वार्ड सदस्य), कृष्ण प्रसाद मंडल (पंचायत अध्यक्ष, जदयू), और अशोक मंडल (वार्ड सदस्य) उपस्थित थे।
जनप्रतिनिधियों ने डीएम से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई का अनुरोध किया ताकि पंचायत सरकार भवन का निर्माण जल्द पूरा हो सके और ग्रामीणों को सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।