Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

उप विकास आयुक्त ने बहादुरगंज प्रखंड का किया भ्रमण, दिए आवश्यक निर्देश।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

उप विकास आयुक्त किशनगंज स्‍पर्श गुप्ता,भा0प्र0से0 ने बहादुरगंज प्रखंड का भ्रमण किया। भ्रमण के क्रम में ग्राम पंचायत झिंगाकाटा में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत लाभुक श्रीमति वीणा देवी द्वारा निर्मित आवास का निरीक्षण किया गया। लाभुक द्वारा द्वितीय किस्त की सहायता राशि प्राप्त कर छत स्तर तक का कार्य कर लिया गया था। उन्हें निर्देश दिया गया कि अगले 04-05 दिनों के अन्दर आवास पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, बहादुरगंज को निर्देश दिया कि लाभुकों द्वारा छत ढलाई का कार्य किए जाने के उपरान्त उन्हें तृतीय किस्त की राशि अविलंब भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे।
क्षेत्र भ्रमण के क्रम में ग्राम पंचायत झिंगाकाटा अन्तर्गत मनरेगा योजना से निर्माणाधीन मो0 साबीर आलम के जमीन पर निजी तालाब खुदाई कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में मजदुरों द्वारा मिट्टी कटाई का कार्य किया जा रहा था। लगभग 08 फीट गहरा तालाब खुदाई का कार्य पूर्ण हो चुका था, जिसे जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसी ग्राम पंचायत के वर्ष 2020-21 का वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में लगभग 90 प्रतिशत पौधा जीवित पाये गये। उ0म0वि0 धीमटोला के विद्यालय प्रांगण में पेभर ब्लॉक इन्टरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण किया गया। उक्त इन्टरलॉकिंग कार्य से बरसात के दिनों में बच्चों को काफी सुविधा प्राप्त हो सकती है। इसी क्रम में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत 05-07 परिवारों को लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से निर्मित सामुदायिक सोख्ता का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उक्त सोख्ता काफी सुविधा प्राप्त हो रहे है। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, बहादुरगंज सुरेन्द्र तांती, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, बहादुरगंज, प्रधान सहायक, डी.आर.डी.ए., श्री संजय कुमार साहा एवं श्री सुरज कुमार, प्रधान, MIS सेल डी.आर.डी.ए., संबंधित पंचायत तकनीकी सहायक, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, ग्रामीण आवास सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *