राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
सावन की चौथी सोमवारी पर किशनगंज शहर के सभी शिवालयों में शिवभक्तों की कतार लगी रही। शहर के भुतनाथ गौशाला शिवमंदिर, मनोरंजन क्लब शिव मंदिर, धर्मगंज शिव मंदिर, उतरपाली शिव मंदिर, सुभाषपल्ली शिवमंदिर, पश्चिमपाली शिव मंदिर, शिव मंदिर तेघरिया, डुमरिया शिव मंदिर समेत सभी शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर सुबह से देर-शाम तक शिव भक्तों का आना-जाना लगा रहा। मंदिरों से लेकर घर में जयघोष होता रहा। संध्या बेला में वृहत रुद्राभिषेक के बाद भव्य श्रृंगार किया गया, पूजा के बाद आरती हुई और भक्तों के बीच प्रसाद वितरण का दौर देर रात तक चला।
मंदिर प्रबंधकों ने शिवभक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिए खास प्रबंध किए थे। कई मंदिरों में बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई थी और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। सोमवारी को लेकर शिवालयों में सुबह से ही महिलाओं, पुरुषों, बुजुर्गों और युवाओं की भीड़ उमड़ी रही। शहर के पूरबपाली स्थित भुतनाथ गौशाला शिवमंदिर में जलअर्पण करने वालों का तांता लगा रहा। भक्त ओद्रा से जल लेकर बोल बम के जयकारे के साथ भुतनाथ गौशाला शिवमंदिर पहुंचे और शिवलिंग में जल अर्पण किया।
मंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भरा हुआ था, और भक्तों की सुविधा के लिए कई जगहों पर नींबू पानी और शरबत की व्यवस्था की गई थी। मंदिर कमिटी के लोग सजग दिखे और भूतनाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचे। ओदरा घाट स्थित नदी से जल भरकर लगभग चौदह किलोमीटर की पैदल यात्रा करके भक्त यहां पहुंचे और भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना की। इस वर्ष सावन मेला का 101वां साल है, जिसे लेकर मंदिर कमेटी ने बड़े स्तर पर तैयारी की और मंदिर परिसर में मेला का आयोजन किया गया है।
