राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज में नवरात्रि के आठवें दिन मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना बड़े धूमधाम से की गई। शहर के विभिन्न पूजा पंडालों और दुर्गा मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने मां कालरात्रि की पूजा कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
शहर के प्रमुख पूजा पंडाल और दुर्गा मंदिर
शहर में बड़ी कोठी दुर्गा मंदिर, मनोरंजन क्लब पूजा पंडाल, मोतीबाग दुर्गा मंदिर, लोहार पट्टी रोड स्थित शिव शक्ति धाम दुर्गा मंदिर, उत्तरपाली रोड स्थित दुर्गा मंदिर, पश्चिम पाली दुर्गा मंदिर, मिलनपल्ली दुर्गा मंदिर, सुभाष पैलेस दुर्गा मंदिर, झूलन दुर्गा मंदिर, ढेकसरा काली मंदिर, हॉस्पिटल रोड जिला शीतला मंदिर, डे-मार्केट दुर्गा मंदिर, रुईधासा क्लब पूजा पंडाल, डुमरिया दुर्गा मंदिर, धरमगंज दुर्गा मंदिर, दिलावरगंज दुर्गा मंदिर, रोलबाग काली मंदिर, देवघाट खगड़ा दुर्गा मंदिर और माछमारा पूजा पंडाल प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे।
आकर्षक सजावट
इन सभी पूजा पंडालों और दुर्गा मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। रंग-बिरंगी लाइटिंग और फूलों की सजावट से पूरा माहौल भव्य और मनमोहक हो गया, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही।
भक्तों की भावनाएं
भक्तों ने बताया कि मां कालरात्रि की पूजा करने से उन्हें शक्ति और साहस की प्राप्ति होती है। वे मां से अपने परिवार की सुख-समृद्धि, खुशहाली और रक्षा की प्रार्थना करते हैं।