Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

खगड़ा स्थित खेल भवन में रविवार को संपन्न हुई चेस क्रॉप्स शतरंज प्रतियोगिता में धान्वी, ऋषभ, अथर्व और सार्थक ने मारी बाज़ी

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

“शतरंज न केवल मानसिक क्षमता को बढ़ाता है बल्कि अनुशासन और निर्णय लेने की कला भी सिखाता है।”

खगड़ा स्थित खेल भवन में रविवार को संपन्न हुई चेस क्रॉप्स शतरंज प्रतियोगिता में धान्वी कर्मकार, ऋषभ आनंद, अथर्व राज और सार्थक अग्रवाल ने अपने-अपने आयु वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चेस क्रॉप्स अकादमी द्वारा किया गया, जिसमें 24 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

विभिन्न आयु वर्गों में विजेता और उनकी उपलब्धियां:

प्रतियोगिता में युवराज साहा, अपर्णा शर्मा, नैतिक साहा, अंश साहा, दिवा सोमानी, कौनिक जैन, अद्विक दास, सुप्रिती सरकार, स्वर्णदीप शील, अनाया अहमद, कुंज जैन सहित अन्य प्रतिभागियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

सम्मान और प्रोत्साहन पुरस्कार:

प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की गईं। सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर उनके प्रयासों को सराहा गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष बासुकी नाथ गुप्ता, डॉ. शेखर जालान, और कई अभिभावक एवं गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान:

चेस क्रॉप्स अकादमी के प्रमुख कमल कर्मकार और संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। साथ ही, आयोजन की व्यवस्था में सुधांशु सरकार और रोहन कुमार सहित कई सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।

शतरंज को बढ़ावा देने का प्रयास:

यह प्रतियोगिता न केवल बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करने में सफल रही, बल्कि शतरंज जैसे खेल के प्रति उनकी रुचि को भी बढ़ावा दिया। आयोजकों ने आशा व्यक्त की कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी होते रहेंगे, जिससे नई प्रतिभाओं को मंच मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *