राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरुवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के माननीय मंत्री श्री जनक राम का किशनगंज आगमन हुआ। इस अवसर पर खेल भवन, किशनगंज में विकास मित्रों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी 146 विकास मित्र उपस्थित रहे।
संवाद कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री ने सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। उन्होंने विकास मित्रों को विकास प्रक्रिया की एक महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए आवास प्लस 2024 योजना के तहत चल रहे सर्वेक्षण में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों के सभी पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
अपने भ्रमण के दौरान माननीय मंत्री ने जिला अतिथि गृह, किशनगंज में विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। इस बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी उपस्थित रहे।