Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम ने दिघलबैंक अंचल कार्यालय सहित प्रखंड के मंगुरा पंचायत में क्षेत्र भ्रमण कर संचालित विभिन्न योजनाओं का भी किया निरीक्षण, दिए सुधारात्मक निर्देश।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरूवार को प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के निमित जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने दिघलबैंक प्रखंड के मंगूरा पंचायत में भ्रमण कर विभिन्न क्रियान्वित योजनाओं का जायजा लिया। साथ ही डीएम श्रीकांत शास्त्री के निर्देशानुसार अपर समाहर्त्ता, वरीय उप समाहर्त्ता समेत जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारियों व बीडीओ, सीओ ने क्षेत्र भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया और विहित प्रपत्र में निरीक्षण प्रतिवेदन डीएम को समर्पित किया है।

डीएम सर्वप्रथम दिघलबैंक प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। सीएचसी में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओ, चिकित्सको की उपस्थिति, दवा वितरण और ओपीडी संचालन का जायजा लिया। तत्पश्चात डीएम अंचल कार्यालय पहुंचे। अंचल कार्यालय में सीओ के स्तर से निष्पादन होने वाले राजस्व संबंधी कार्यों, अभिलेख व पंजी का अवलोकन किया। ऑनलाइन म्यूटेशन, परिमार्जन, लगान वसूली आदि बिंदुओ पर निर्देश दिया।साप्ताहिक जांच के क्रम में डीएम दिघलबैंक के मंगुरा पंचायत भ्रमण पर निकले। पंचायत सरकार भवन में सरकारी काम काज संचालन का निरीक्षण किया तथा स्थानीय ग्रामीणों से फीडबैक लिया। पेंशन लाभार्थियों से वार्ता किए तथा अन्य राजकीय कार्यों में संलग्न कर्मियों के कार्य /पंचायत में उपस्थिति की जानकारी ली। इसके बाद कस्तूरबा मध्य विद्यालय टप्पू हाट, मंगुरा पहुंचे, विद्यालय में पठन पाठन, छात्रावास और अन्य सुविधाओ को देखा। तत्पश्चात उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगुरा पहुंचे। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने दिघलबैंक के मंगुरा पंचायत में भ्रमण कर पंचायत में क्रियाशील योजनाओं यथा हर घर नल का जल, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, लक्ष्यित जन वितरण प्रणाली केंद्र, हर घर तक गली नली योजना, पीडीएस, मनरेगा योजना, खाद दुकान आदि का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में पठन पाठन, मूलभूत सुविधाओं, बीआरसी द्वारा उपलब्ध कराए गए चिल्ड्रेन किट (चहक) का प्रयोग आदि की जांच की गई। साफ सफाई, पढ़ाई के निम्न स्तर को देखकर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने सुधारात्मक कड़े निर्देश दिए।

इसी प्रकार डीएम ने पैक्स आवास योजना, नल जल योजना, पंचायत द्वारा निर्मित नली गली आदि विभिन्न योजनाओं का भी निरीक्षण किया। पैक्स में संचालित धान अधिप्राप्ति कार्य, किसानों को ऑनलाइन भुगतान, सीएमआर आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत आवश्यक निर्देश दिया गया। नल जल योजना निरीक्षण में स्थानीय लाभुको से फीडबैक लिया गया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने बिस्मिल्लाह खाद बीज भंडार, टप्पू हाट पहुंचे। उन्होंने खाद की उपलब्धता और लाभुको को बिक्री की जाने वाले खाद में प्रथम दृष्टया गड़बड़ी प्रतीत होने पर अनुज्ञप्तिधारी से पूछताछ की परंतु संतुष्ट नहीं हुए। काफी नाराजगी व्यक्त कर खाद दुकानदार पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। इसी प्रकार जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों ने भी मनरेगा योजनाओं, पीएम ग्रामीण आवास योजनाओं, पीडीएस, पैक्स केंद्र का निरीक्षण किया। जिला के सभी प्रखंड में पंचायत में पूर्व प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों ने सुबह में ही अपने आवंटित पंचायत में पहुंचकर निरीक्षण किया। ज्ञातव्य हो कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को डीएम समेत सभी प्रशासनिक पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का निरीक्षण कर उसकी प्रभाविकता का अनुश्रवण करते हैं। निरीक्षण के उपरांत निर्देशानुसार निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित किया गया है। तदनुसार अग्रेतर कार्रवाई अपेक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *