विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, गलगलिया।
जिले में साइबर थाना खुलते ही लगातार साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। इस बार साइबर अपराधियों ने बैंक कर्मी को अपना निशाना बनाया और उनके क्रेडिट कार्ड और एटीएम से 76 हजार रुपए उड़ा लिया। दिघलबैंक बंधन बैंक कर्मी संजय कुमार यादव ने साइबर थाना मे दिए आवेदन में बताया कि 27 जून को साइबर ठगों ने एक नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल कर अपने को एसबीआई क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट अधिकारी बताते हुए कहा कि आप क्रेडिट कार्ड को बंद करना चाहते हैं तो मेरे द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक कीजिए। पीड़ित बैंक कर्मी के द्वारा भेजे गए लिंक पर जैसे ही क्लिक किया तो उनके क्रेडिट कार्ड से 20 हजार रुपए कट गया वहीं कुछ समय बाद पीड़ित बैक कर्मी के एटीएम कार्ड से भी 56 हजार रुपए का ठगी साइबर ठगों ने कर लिया। जिसके बाद पीड़ित बैंक कर्मी ने तुरंत बैंक के हेल्पलाइन नंबर और साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की और इसके उपरांत पीड़ित बंधन बैंक कर्मी ने साइबर थाने मे आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं साइबर थाना में मामला दर्ज होते ही पुलिस मामले की अग्रीम कार्रवाई में जुट गई है।
इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारियों को थाने में किया गया पदस्थापित:
साइबर थाना खुलने के बाद लगातार मामले सामने आने लगे और मामले के अनुसंधान को लेकर अब इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारियों को थाने में पदस्थापित किया जा रहा है। वहीं अब साइबर थाने में 04 इंस्पेक्टर, 09 सब इंस्पेक्टर और 03 पुलिस जवान को पदस्थापित किया गया है। जिसमें मंगलवार को जिले के 03 पुलिस इंस्पेक्टरों ने अपना योगदान साइबर थाने में दिया है। साथ ही कई सब इंस्पेक्टर ने भी अपना योगदान थाने में दिया है। वहीं पदस्थापित किए गए पुलिस पदाधिकारियों को अपने वर्तमान कार्यों के साथ अतिरिक्त कार्यभार साइबर थानों का दिया गया है।
अब तक 05 मामले आये सामने:
साइबर थाना खुलने के बाद से अब तक 5 मामले सामने आ चुके हैं। मामला सामने आते ही केश के अनुसंधान को लेकर परेशानी हो रही थी क्योंकि थाना में मात्र एक इंस्पेक्टर पदस्थापित थे जिसको देखते हुए जिले में पदस्थापित तीन पुलिस इंसपेक्टर को थाना में अतिरिक्त कार्यभार के साथ पदस्थापित किया गया है। वहीं अब साइबर थाना में केशों के अनुसंधान में आसानी होगी। जिले में बढ़ते साइबर क्राइम से साइबर पुलिस के लिए चुनौती बनती जा है और साइबर अपराधी आए दिन जिले के लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।