राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल का किशनगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं समेत अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं व आम जनों ने ढोल-नगाड़े बजाकर, पुष्पमाला पहनाकर व मिठाइयां खिलाकर स्वागत किया। केंद्र सरकार द्वारा भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान करते हुए डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा दायित्व सौंपा गया है।
इस उच्चतम पद मिलने पर डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार और भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व भारतीय जनता पार्टी का आभार व्यक्त किया।
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ हुए वार्तालाप का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि सीमांचल में हो रहे बाढ़ से क्षतिग्रस्त स्थितियों के लिए केंद्र सरकार ने ₹11,000 करोड़ की योजना पास करवाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं कहा है कि सीमांचल को बाढ़ की समस्या से निजात मिलनी चाहिए।