Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, बिहार, पटना के निर्देश पर बहादुरगंज नगर क्षेत्र के सभी वार्डों और प्रखंड क्षेत्र की पंचायतों के दिव्यांगों को चिन्हित कर, उनके दिव्यांगता पहचान पत्र (UDID कार्ड) के निर्माण के लिए आज बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिव्यांगजनों की जांच के लिए प्रखंड प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन की ओर से पंचायत स्तर पर अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे, ताकि शांतिपूर्ण माहौल में दिव्यांगजनों की समुचित जांच हो सके और उनका दिव्यांगता पहचान पत्र और UDID कार्ड तैयार किया जा सके।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी किशनगंज विशाल राज के निर्देश पर सदर अस्पताल, किशनगंज से चिकित्सकों की एक टीम भी मौके पर मौजूद थी। उन्होंने विभिन्न स्थानों से आए दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रतिशत समेत अन्य प्रकार की जांच भी की। शिविर में कुल 243 दिव्यांगों की जांच की गई, जिसमें 93 पुराने और 150 नए दिव्यांगों की जांच की गई। शिविर के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रिजवाना तबस्सुम, बीएचएम किशोर सिंह और सदर अस्पताल से आए चिकित्सीय दल भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *