Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में दिव्यांगजनों के लिए आपदा सुरक्षा प्रशिक्षण, 16 पंचायतों तक पहुँचेगा अभियान।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, किशनगंज ने सक्षम संस्था के सहयोग से बुनियाद केंद्र में शुक्रवार को दिव्यांगजन हेतु विशेष आपदा सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह पहल राज्यभर के अनुमंडल स्तर के बुनियाद केंद्रों और एसडीआरएफ टीम की साझेदारी में चलाई जा रही है।

कार्यक्रम में जिला प्रबंधक श्रीमती नूरी बेगम, तकनीकी विशेषज्ञ श्री मो. नौशाद आलम, श्री आलोक कुमार वर्मा, श्री मो. असीम कमर और श्री महताब अंसारी मौजूद रहे। वहीं एसडीआरएफ टीम के एस.आई. बलराम कुमार राय के नेतृत्व में श्री दिलीप कुमार, श्री दीनानाथ शर्मा, श्री राजीव कुमार और श्री राजीव रंजन ने दिव्यांगजन व उनके अभिभावकों को आपदा प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।

टीम ने प्रतिभागियों को भूकंप, बाढ़, आग जैसी आपदाओं के समय अपनाए जाने वाले बचाव उपायों के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया। इस दौरान दिव्यांगजनों को सुरक्षित निकासी, प्राथमिक सहायता और आपदा से निपटने की बुनियादी तकनीकें सिखाई गईं।

आयोजकों ने बताया कि आने वाले दिनों में जिले की लगभग 16 पंचायतों में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि दिव्यांगजन और उनके परिवार आपदाओं के समय सतर्क, सक्षम और आत्मनिर्भर बन सकें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *