राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज प्रखंड परिसर स्थित बुनियाद केंद्र में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना (संबल) के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज द्वारा 24 दिव्यांगजनों को बैट्रीचलित ट्राइसाइकिल वितरित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, श्री रविशंकर तिवारी ने जिला पदाधिकारी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उन दिव्यांगजनों को दिया जाता है जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपए से कम है और जिनमें 60% या अधिक की दिव्यांगता है। लाभार्थी के नेत्र, श्रवणशक्ति एवं हाथों की कार्यक्षमता आवश्यक रूप से सही होनी चाहिए ताकि वे ट्राइसाइकिल का उपयोग कर सकें। यह सुविधा रोजगार स्थल या शैक्षणिक संस्थान तक जाने के लिए प्रदान की जाती है।
जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने लाभान्वित सभी दिव्यांगजनों को बधाई दी और अन्य पात्र दिव्यांगजनों से भी इस योजना का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने जानकारी दी कि अगर किसी को सामान्य ट्राइसाइकिल, बैसाखी, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, कृत्रिम अंग, या दृष्टिबाधितों के लिए विशेष छड़ी आदि की आवश्यकता हो तो वे अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी, बुनियाद केंद्र अथवा समाहरणालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने उपस्थित दिव्यांगजनों को चुनावों में भागीदारी के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान को सुगम बनाने के लिए कई प्रयास किए गए हैं, जैसे –
- मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की उपलब्धता,
- दिव्यांगजनों की सहायता के लिए वालंटियर्स की प्रतिनियुक्ति,
- आवश्यकता पड़ने पर होम वोटिंग की सुविधा।
मतदान से संबंधित सहायता के लिए उन्होंने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से संपर्क करने, बुनियाद केंद्र पर जाकर सहायता लेने, या 1950 वोटर हेल्पलाइन पर कॉल करने की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम में अंचलाधिकारी राहुल कुमार, डीपीएम बुनियाद केंद्र श्रीमती नूरी बेगम, सहायक निदेशक श्री रविशंकर तिवारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
