Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की विधानसभा चुनाव तैयारियों की व्यापक समीक्षा, सभी कोषांगों को मिले आवश्यक दिशा-निर्देश।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में 16 अक्टुबर देर शाम एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन संबंधी सभी व्यवस्थाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया 24 अक्टूबर, 2025 तक हर हाल में पूरी कर ली जाए तथा 26 अक्टूबर तक नोटिस तामिला का कार्य सुनिश्चित किया जाए।

वाहन व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि बस मालिक संघों से समन्वय स्थापित कर पर्याप्त वाहन उपलब्ध कराए जाएँ, ताकि मतदान दलों के आवागमन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

सीसीटीवी कैमरा स्थापना के संबंध में भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशानुसार कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा, ताकि प्रत्येक संवेदनशील केंद्र पर निगरानी सुनिश्चित की जा सके।

इसके अलावा, एएमएफ कोषांग से जुड़े लंबित कार्यों को तत्काल पूर्ण करने तथा सभी मतदान केंद्रों पर सेक्टर पदाधिकारी एवं बीएलओ के सहयोग से उचित सिटिंग अरेंजमेंट करने के निर्देश दिए गए।

साथ ही, प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।

जिला पदाधिकारी ने कहा —

“निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

बैठक में कार्मिक कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्रीमती सुनीता कुमारी, परिवहन कोषांग के नोडल अधिकारी, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार सिंह सहित सभी कोषांगों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक का समापन इस संदेश के साथ किया गया कि सभी अधिकारी मिलकर जिला प्रशासन की प्राथमिकता — “शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव” — को सुनिश्चित करें।

🗳️ #वोट_करेगा_बिहार

“ईमानदारी, पारदर्शिता और विश्वास — यही लोकतंत्र की असली पहचान।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *