• Thu. Dec 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दिघलबैंक में जीविका द्वारा रोजगार मेला आयोजित, 656 अभ्यर्थियों का हुआ पंजीयन।

डीएम ने कहा—युवाओं के लिए बेहतर भविष्य की बड़ी शुरुआत

सारस न्यूज़, किशनगंज।


दिघलबैंक प्रखंड स्थित तुलसिया हाई स्कूल परिसर में आज जीविका द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) के अंतर्गत आयोजित रोजगार सह स्वरोजगार मेला युवाओं के लिए सुनहरा अवसर साबित हुआ।
मेले का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं को रोजगार और कौशल विकास से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम है। डीएम ने युवाओं को सलाह दी कि वे सभी काउंटरों पर जाकर अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार रोजगार एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का चयन करें।

656 युवाओं ने कराया पंजीकरण, कई को मौके पर नियुक्ति पत्र

मेले में 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के 656 उम्मीदवारों ने पंजीयन कराया। कई अभ्यर्थियों को ऑन-द-स्पॉट नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए, जबकि अनेक युवाओं को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए सूचीबद्ध किया गया।
इसके साथ ही बड़ी संख्या में युवाओं ने जिला ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) में भी नामांकन कराया।

उद्देश्य—युवाओं को नौकरी, कौशल और स्वरोजगार से जोड़ना

जिला परियोजना प्रबंधक अनुराधा चंद्रा ने बताया कि रोजगार मेला का मुख्य उद्देश्य युवाओं को विभिन्न रोजगार, स्वरोजगार और कौशल प्रशिक्षण अवसरों से जोड़ना है।
उन्होंने कहा कि जीविका के माध्यम से संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम निःशुल्क, आवासीय और पूर्णत: संरचित होते हैं, जिसमें युवकों और युवतियों दोनों के लिए रहने, खाने और प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है।

कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने लगाया कैंप

मेले में कई निजी कंपनियों और संस्थानों ने स्टॉल लगाकर युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में अवसर उपलब्ध कराए। शामिल कंपनियों में—

  • हॉप केयर सिक्युरिटी कंपनी
  • शिव शक्ति बायोटेक्नोलॉजी (एग्री सेल्स)
  • नवभारत फ़र्टिलाइज़र
  • एलएनजे कंस्ट्रक्शन (ऑटोमोबाइल/इन्फ्रास्ट्रक्चर)
  • एल.आई.सी. (बीमा क्षेत्र)
  • डेल्हीवरी (लॉजिस्टिक सेक्टर)
    सहित अन्य संस्थान शामिल रहे।

कंपनियों के प्रतिनिधियों ने युवाओं को चयन प्रक्रिया, ट्रेनिंग पैटर्न और नौकरी की प्रकृति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

युवाओं की अधिक भागीदारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया

रोजगार मेला में अधिक से अधिक युवा पहुंचे, इसके लिए जीविका टीम ने गाँव–गाँव जाकर कौशल रथ के माध्यम से जानकारी दी।
साथ ही सामुदायिक संस्थाओं की बैठकों में भी जीविका दीदियों के द्वारा युवाओं को प्रेरित किया गया।

अधिकारी एवं जीविका टीम की सक्रिय मौजूदगी

कार्यक्रम में एलडीएम अभिषेक कुमार, आरसेटी निदेशक सुजीत कुमार, जॉब मैनेजर सतीश कुमार, बीपीएम डॉ. मुकुल कुमार, जीविका कर्मी सुनील, काजल, खुशबू, गीता, निरंजन, सीएलएफ की लीडर दीदियाँ एवं बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल रहे।


सभी ने मेला संचालन, पंजीकरण और मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *