सारस न्यूज़, किशनगंज।
आज दिनांक 26 जुलाई 2025 को समाहरणालय, किशनगंज के सभागार में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी, किशनगंज ने की।
इस बैठक में कृषि, आत्मा, उद्यान, गव्य, पशुपालन, विद्युत, सहकारिता, मत्स्य सहित अन्य संबंधित विभागों की विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय ने संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए:
🔸 जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लाई जाए, जिससे किसानों को योजनाओं का समय पर लाभ मिल सके।
🔸 उर्वरक निरीक्षण दल और छापामारी टीम को सक्रिय करने के निर्देश दिए गए, ताकि उर्वरकों की कालाबाजारी एवं जमाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।
🔸 लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि बंद पड़े नलकूपों को शीघ्र चालू किया जाए, जिससे खरीफ फसल के मौसम में किसानों को सिंचाई में कोई परेशानी न हो।
इस समीक्षा बैठक में निम्नलिखित पदाधिकारी उपस्थित रहे:
- जिला कृषि पदाधिकारी, किशनगंज
- जिला उद्यान पदाधिकारी, किशनगंज
- सहायक निदेशक (रसायन), किशनगंज
- सहायक निदेशक (कृषि अभियांत्रिकी)
- जिला मत्स्य पदाधिकारी, किशनगंज
- जिला गव्य विकास पदाधिकारी, किशनगंज
- कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई
- जिला पशुपालन पदाधिकारी
तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण।
— सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, किशनगंज