राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
जिला शतरंज संघ द्वारा इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के सहयोग से आज से खेल भवन खगड़ा में 24वीं वार्षिक जिला-स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 2 फरवरी को संपन्न होगी।
आयोजन की जानकारी देते हुए संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता और आयोजन सचिव एवं चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन जिले के शतरंज खिलाड़ियों के हित में किया जा रहा है। आयोजन में बोर्जेस डायग्नोस्टिक सेंटर, विजय मार्बल्स, हसन ब्रदर्स, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, स्पीड किड्स, किडजी, और माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल जैसे संस्थानों का सहयोग शामिल है। साथ ही, संघ के उपाध्यक्ष मोहम्मद कलीमुद्दीन, पदम जैन, मोहम्मद तारिक अनवर, सुनील कुमार जैन, और रिंकी झा का भी आयोजन में विशेष योगदान है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस आयोजन में लगभग 300 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। प्रतिभागियों को कुल 20 आयु-वर्गों में विभाजित कर प्रतियोगिता कराई जाएगी। विजेता खिलाड़ियों को उनके आयु-वर्ग के अनुसार राज्य-स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।